भरमौर में 15 से 19 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस समारोह का होगा आयोजन: नरेंद्र चौहान

Spread the love

हेलीपैड में 19 नवंबर को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, भरमौर। जनजातीय उपमंडल भरमौर में 15 नवंबर से 19 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस समारोह मनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ लघु सचिवालय पट्टी से चौरासी मंदिर परिसर तक पदयात्रा निकाल कर किया जाएगा। पद यात्रा में विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित स्कूली छात्र भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि पदयात्रा का आयोजन पंचायत स्तर पर भी होगा। पंचायत स्तर पर स्थानीय लोग अपनी पारंपरिक परिधानों में पद यात्रा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पदयात्रा में स्थानीय वाद्य यंत्रियों को भी शामिल किया जाएगा। 16 नवंबर को स्कूलों में जनजातीय जीवन शैली की चुनौतियां पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसी तरह 17 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और वार्ड स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को लघु सचिवालय के सभागार में जनजातीय लोक संस्कृति पर आधारित रहन-सहन पृष्ठभूमि, चुनौतियां, इतिहास विषय पर भरमौर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों द्वारा विचार- विमर्श किए जाएंगे।

नरेंद्र चौहान ने बताया कि भरमौर हेलीपैड में 19 नवंबर को एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना (आईटीडीपी) भरमौर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपमंडल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान और स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे। उन्होंने सभी लोगों से जनजातीय गौरव दिवस में हिस्सा लेकर सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *