आवाज़ ए हिमाचल
13 मई।भरमौर विधान सभा क्षेत्र के होली में कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश सह प्रभारी अजय दत्त के समक्ष कांग्रेस के जयकिशन, कल्याण सिंह, अभिषेक, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, जय कर्ण सहित कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।लोगों का कहना है कि भरमौर -होली क्षेत्र आज के इस दौर में भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अभी तक शिव भूमि के नाम से जाने वाले इस क्षेत्र का सिर्फ़ और सिर्फ़ दोहन ही किया ह, जिसके बदले में यहाँ के निवासियों के हिस्से केवल विनाश ही आया है, पूरे प्रदेश और देश को बिजली उपलब्ध करवाने वाला यह क्षेत्र ख़ुद ज़्यादातर अंधेरे में रहने को मजबूर है, हाईड्रो उद्योग में बात चाहे स्थानीय लोगों को रोज़गार उपलब्ध करवाने की हो या लाडा फ़ंडस आबँटन की इन सब में कई वर्षों से अनियमिताएँ बरती जाती आ रही हैं और इन मामलों में भाजपा और कांग्रेस बराबर रूप से शामिल रही है।
इस मौक़े पर प्रदेश सह प्रभारी अजय दत्त ने कहा कि भरमौर के लोग बहुत दुखी हैं विशेषत भाजपा से जो हमेशा यह दम भरती रहती है कि हमने यह कर दिया हमने वो कर दिया, लेकिन किया कुछ भी नहीं, लोगों को अपनी बातों से गुमराह करने वाली भाजपा ने अगर सही मायने में विकास किया होता तो यहाँ की सड़कों की हालात इस तरह इतनी दयनीय नहीं होती , पर्यटन हिमाचल प्रदेश का सबसे अहम और बड़ा उद्योग है जिसमें स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के असीम अवसर हैं जिसके विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना बहुत ही ज़रूरी है, जबकि यहाँ की ख़स्ता सड़कें पर्यटन के बिलकुल भी अनुकूल नहीं हैं भाजपा और कांग्रेस दोनो ने भरमौर क्षेत्र को ध्वस्त कर के रख दिया है।
अजय दत्त ने कहा कि भरमौर के लोग जागरूक हैं तथा वो भाजपा -कांग्रेस की जन विरोधी कार्य प्रणाली को भली भाँति समझते हुए इस बार परिवर्तन का मन बना चुके हैं और इस बार आम आदमी पार्टी को पहले विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अजय दत्त ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्वच्छ छवि के लोगों को तरजीह देती है जिस कारण हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है, जिससे भाजपा -कांग्रेस दोनो पार्टियों की नींद उड़ी हुई है और आने वाले विधान सभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में अवश्य आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।