आवाज ए हिमाचल
14 सितंबर।केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1500 करोड़ रुपए की त्वरित सहायता राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और प्रभावितों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
भरमौर प्रवास के दौरान राज्य मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र भरमौर में जिला चंबा के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा बैठक की और स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बैठक के उपरांत भरमौर विधायक जनकराज और जिला अधिकारियों ने उन्हें आपदा से हुई क्षति और पुनर्वास संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुक़सान की भरपाई और प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पुनर्निर्माण को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
राज्य मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान उन्होंने समाजसेवियों और वरिष्ठजनों से भी बैठक कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चंबा के लोगों ने आपदा के उपरांत जिस जज्बे और जनसेवा की भावना का परिचय दिया है, वह सराहनीय है।
“मेरे आत्मीय भाइयों और बहनों, इस कठिन समय में आपका धैर्य और हौसला ही सबसे बड़ी ताकत है। आपदा से बाहर निकलने की आपकी जिजीविषा को मैं प्रणाम करता हूं,” राज्य मंत्री ने कहा।