भरमौर: माता बन्नी के दरबार में जागरण 30 अप्रैल को, लोक गायक बहादुर भारद्वाज करेंगे मां का गुणगान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, भरमौर/चंबा।

28 अप्रैल। चंबा जिला के विधासभा क्षेत्र भरमौर की पंचायत टुंडा में बसी बन्नी माता के दरबार में 30 अप्रैल को जागरण का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर ” केलंग नाटी” फेम और हिमाचल के लोकप्रिय लोक गायक बहादुर भारद्वाज अपने भजनों के माध्यम से माता का गुणगान करेंगे और भक्तों को नचाएंगे।

बन्नी माता जागती जोत है जो अपने भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं। माता के दरबार में बहुत से लोग दूर-दूर से अपनी मन्नतें मांगने आते हैं और उनके द्वारा जागरणों का भी आयोजन करवाया जाता है। इस बार जागरण का आयोजन चंबा से किसी माता के भक्त द्वारा किया जा रहा है।

गौर रहे कि लोक गायक बहादुर भारद्वाज ने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाकर रखी है। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीत और भजन रिलीज़ किए हैं, जिसमें ” मेरेयो लौहलियो केलंग मारालीओ” , “मेरेया केलांग”, “मां भरमणिये”, “भटौड़ नाग लीला” , “मां नागनी दे मेले”, “केसरो” के साथ-साथ और भी गाने और भजन शामिल हैं। जो आप इनके यूट्यूब चैनल #Bahadur_Bhardwaj_Official पर जाकर सुन सकते हैं।

बहादुर भारद्वाज ने इससे पहले भी बहुत से जागरण किए हैं। आपको बता दें कि बहादुर भारद्वाज गाना तो गाते ही हैं साथ ही उनको लिखते भी खुद हैं। इसके अलावा ये हर तरह के कल्चर प्रोगराम, स्टेज शो, लाइव जागरण, शिव नुआला करते हैं। आप यूट्यूब पर इनकी हर अपडेट देख सकते हैं, साथ में फेसबुक पेज #Bahadur_Bhardwaj पर और Instagram पर भी इनके साथ जुड़ सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *