भरमौर: पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक बहादुर भारद्वाज और सुभाष प्रिंस के गानों पर झूमे लोग

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, कूंर/भरमौर। जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती पंचायत कूंर के गलोटी गांव में चल रहे जातर मेले के दूसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकान में बतौर लेक्चर तैनात धर्मदेव ने शिरकत की और मेले की शोभा बढ़ाई उनके पहुंचने पर कमेटी पदाधिकारी और सदस्यों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वाहवाही बटोरी। इसके बाद मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में सबसे पहले आयोजन कमेटी का इस भव्य आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लगातार विलुप्त हो रही गद्दी संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस तरह के मेलों का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं को भी जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी तरफ से त्रिदेवी मेला कमेटी गलोटी कूंर को 5100 रुपए सहयोग के रूप में दिए। इसके लिए मेला कमेटी ने उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ शिक्षा विभाग से सेवानिवृत बलदेव सिंह, अध्यापक हाकम सिंह, अध्यापक चमन और परवेश उनके साथ मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस मेले में लोग गायक बहादुर भारद्वाज मंच संचालन बखूबी कर रहे हैं। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में सबसे पहले लोकगायक मनु शर्मा ने एक के बाद गाने की प्रस्तुतियां देकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष सूरज शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से सांस्कृतिक संध्या का सुभारंभ करवाया। इसके बाद हिमाचल के लोकगायक बहादुर भारद्वाज ने समां बांधा और एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। बहादुर भारद्वाज की सुरीली आवाज़ सबके दिलों को ऐसे छू गई कि सभी अपनी-अपनी जगह पर झूमने को मजबूर हो गए। इस उपरांत सूरज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने इसे ऐसे ही संजोए रखने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी तरफ से मेला कमेटी को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। जिसके लिए कमेटी सदस्यों ने उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

आज की पहली स्टार नाइट के मुख्य कलाकार मास्टर सुभाष प्रिंस रहे, जिन्होंने आते ही अपने गानों से धमाल मचा दिया और एक के बाद कई प्रस्तुतियां देकर वहां मौजूद जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान सज्जन राम, उप प्रधान किशोरी लाल, सचिव संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, वरिष्ठ सलाहकार जैसी राम तथा सदस्यों में हीरालाल, तरसेम सिंह, अर्जुन सिंह , भागी राम, प्यार चंद,निक्कू राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *