आवाज ए हिमाचल
बनीखेत। भरमौर-पठानकोट एनएच पर गैस सिलैंडरों से भरा एक ट्रक अंनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाल कर नागरिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उक्त हादसा मंगलवार रात को बनीखेत में पैट्रोल पंप के समीप पेश आया।
जानकारी के अनुसार ट्रक (पीबी 11डीई-9277) में चालक राजकुमार (30) पुत्र वशिष्ठ गांव परवाह डाकघर आदोली तहसील परिहार जिला सीतामड़ी बिहार सवार था। उसके सिवा ट्रक में और कोई व्यक्ति सवार नहीं था। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर ने ट्रक की रफ्तार को कम कर दिया, जिससे गैस ट्रक सड़क किनारे रुक गया। अगर ट्रक सड़क से नीचे खाई में गिरता तो हादसे का मंजर कुछ और ही हो सकता था।
ट्रक के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के स्थानीय लोग तुरंत घटन स्थल पर पहुंचे व पुलिस व एम्बुलैंस को दुर्घटना बारे जानकारी दी। इसके बाद बनीखेत चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगो की मदद से घायल चालक को ट्रक से बाहर निकालकर नागरिक स्वास्थ्य केंद्र डल्हौजी पहुंचा, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।