आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत सीयूर में पंचायत स्तर पर बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत उपप्रधान व पंचायत सचिव कि अध्यक्षता में किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार विकासखंड भरमौर ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत मुक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विकासखंड भरमौर में बैठक कर विभिन्न पंचायतों में बने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान की, जिसमें बीपीएल प्रमाण पत्र और मनरेगा मैं कार्य किया गया होना जॉब कार्ड आवश्यक है या विकासखंड में बने स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिलाओं के बच्चों के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया की खंड स्तर पर बेरोजगार युवाओं का कौशल पणजी में पंजीकृत किया जाएगा। जिसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें कोई भी युवक या युवती अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के उपरांत कार्य में निपुण होने पर अभ्यर्थी को नौकरी का अवसर दिया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण की अवधि में किसी प्रकार का कोई खर्च उक्त प्रशिक्षणार्थी को नहीं करना होगा। जिसमें प्रशिक्षण से लेकर खाना रहना संस्थान की ओर से मुक्त सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में न केवल निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि शत-प्रतिशत रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वार्ड मेंबर और सिलाई अध्यापिका भी बैठक में उपस्थित रही।