भरमौर खड़ामुख डैम में ऑल्टो गिरने के बाद लापता दूसरे व्यक्ति का शव भी मिला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

              विपुल महेंद्रू,चंबा

13 सितम्बर । जन- जातीय क्षेत्र भरमौर के नेशनल हाइवे सडक मार्ग पर खडामुख पुल के समीप एक अपलाईड अलटो कार के डैम में गिर जाने से हुए हादसे के करीब दो हफ्ते बाद लापता शव बरामद कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम, शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल में ले आई थी। मृतक की शिनाख्त पुलन पंचायत के युवक गिलो राम पुत्र जैसो राम के रूप में हुई थी। यह शव लूणा के समीप बरागनाला में रावी किनारे बरामद हुआ। बताते चलें कि 30 अगस्त को हुए इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें मनोहर लाल पुत्र मुंशी राम उम्र 29 वर्ष, गाँव चांगुई, पंचायत खणी तहसील भरमौर, व गिलो राम पुत्र जैसो राम उम्र 32 वर्ष गाँव बगडु,पंचायत पूलन तहसील भरमौर, शामिल थे।

जिसमें मनोहर लाल के मृत शरीर को डैम छोडे जाने पर गाडी के साथ रिकवर कर लिया गया है, व पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम भरमौर हस्पताल में करवाकर परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है, जबकि दूसरे की डेडबॉडी नहीं मिली थी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चमेरा तृतीय प्रवधंन के खिलाफ डैम को जल्दी न छोडे जाने के कारण चकका जाम करने की कोशिश की, लेकिन भरमौर प्रशासन द्वारा मामले को शांत करवा लिया था। ग्राम पंचायत पूलन की प्रधान अनीता कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद लापता चल रहे युवक का शव मिल गया है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना भ्रम और के प्रभारी एसएचओ विकास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भरमौर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को हुए हादसे में उक्त युवक का शव लापता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *