आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च।भरमौर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थल्ली सियुका में विश्व जल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रातः कालीन सभा में ही पाठशाला के प्रभारी अध्यापक नेक राज ने बच्चों को विश्व जल दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की।सभी बच्चों ने अध्यापक की बातों को ध्यानपूर्वक सुना व उन बातों पर अमल करने का भी प्रण लिया।शिक्षक ने बच्चों को बताया कि जल है तो कल है और जल है तो फसल है। हमें पानी को व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए। हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। अध्यापक ने बच्चों को अपने गांव के लोगों को भी जल के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई।सभी बच्चों ने बहुत सुन्दर- सुन्दर चित्रकारी की। इस प्रतियोगिता में हर्षित ने प्रथम,कृतिका ने द्वितीय व कशिश ने तृतीय स्थान हासिल किया।अध्यापक ने प्रथम तीन स्थान पर रहने बाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया। अध्याप नेक राज ने बताया कि पाठशाला में सभी विशेष दिवसों का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे हर प्रकार की जानकारी हासिल कर सकें और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें।