आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित चौरासी मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां भरमौर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में स्थापित की जा रही हाईमास्ट लाइट गिरने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाप-बेटे सहित तीन अन्य मणिमहेश जा रहे श्रद्धालु घायल हो गए।
इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी रोष है। श्रद्धालुओं ने इसके विरोध में भरमौर बस स्टेण्ड पर चक्का जाम कर दिया और सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हादसे के बाद उग्र भीड़ ने दुकानें भी बंद करवाईं।
जानकारी के अनुसार पवित्र मणिमहेश यात्रा को लेकर पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से पहुंचे श्रद्धालु चौरासी मंदिर परिसर में हवन करवा रहे थे। इसी दौरान यहां लगाया जा रहा हाईमास्क लाइट का खंभा अचानक गिर गया। इसकी चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस टीम ने सीविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया।
मृतका की पहचान 13 वर्षीय परीक्षा देवी पुत्री हेम सिंह निवासी कहलजुगसर, जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर के तौर पर हुई है। 45 वर्षीय अंजील सिंह पुत्र स्व. ओम प्रकाश निवासी सरोड़ा तहसील भद्रवाह जम्मू-कश्मीर, पांच वर्षीय अदविक पुत्र अंजील सिंह निवासी सरोड़ा तहसील भद्रवाह जम्मू-कश्मीर तथा अनीता मन्हास पत्नी नरेश मन्हास निवासी सिरतंगल बस्ती, तहसील भद्रवाह, जम्मू-कश्मीर घायल हो गए। इस घटना की पुष्टि बीएमओ भरमौर डॉक्टर अंकित ने की है। सूत्रों के अनुसार इन्हें हेलीकाप्टर के माध्यम से टांडा मेडिकल कालेज ले जाया गया है।