भरमौर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलन में हुआ आईटी साक्षरता ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,भरमौर

12 जून। एमएस लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर (MS Learning & Skill Development Center) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भरमौर पुलन के प्रधानाचार्य के समन्वय से आईटी साक्षरता पर एक वेबिनार का सफल आयोजन किया गया। इस वेबिनार का उद्देश्य छात्रों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा प्रदान किए जाने वाले कंप्यूटर कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करना था।इस वेबिनार में छात्रों को NIELIT कंप्यूटर प्रोग्राम्स के बारे में जागरूक किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता, एमएस लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन और समाजसेवी मेद सिंह थे, जिनके पास मार्गदर्शन और परामर्श के साथ-साथ वित्तीय क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव है।वेबिनार में एमएस लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन मेद सिंह ने विभिन्न NIELIT कंप्यूटर कोर्सेज जैसे CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स), CCC+ (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स प्लस), और ECC (एक्सपर्ट कंप्यूटर कोर्स) की जानकारी दी। उन्होंने इन कोर्सेज की महत्ता, पात्रता, और अवधि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, छात्रों को O-Level, A-Level, B-Level, और C-Level के लॉन्ग टर्म कोर्सेज की जानकारी भी प्रदान की गई।
वेबिनार के दौरान, छात्रों से बातचीत करते हुए, आईटी साक्षरता के महत्व के बारे में बताया और किस प्रकार यह कौशल छात्रों के करियर को ऊँचाइयों पर ले जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि NIELIT के विभिन्न कोर्सेज करने से छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्र में कई रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। मेद सिंह ने छात्रों को कंप्यूटर साक्षरता और इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने बताया कि NIELIT कंप्यूटर प्रोग्राम्स छात्रों को न केवल तकनीकी कौशल में निपुण बनाते हैं, बल्कि रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाते हैं।


इस वेबिनार में भाग लेने वाले छात्रों ने आईटी और कंप्यूटर शिक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की और अपने करियर की दिशा में एक ठोस कदम बढ़ाया। वेबिनार के अंत में, प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपने सवाल पूछे और श्री मेद सिंह जी ने उनके सभी सवालों का उत्तर दिया।यह वेबिनार छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और उन्हें आने वाली भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।सभी छात्रों ने इस वेबिनार में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यधिक सराहा। एमएस लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर (MS Learning & Skill Development Center) इस प्रकार के और भी शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि छात्रों को अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त हो सके।
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलन के प्रधानाचार्य ने इस वेबिनार के आयोजन के लिए एमएस लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों को न केवल शिक्षा बल्कि कौशल विकास में भी मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *