आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, भरमौर। देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना तो कहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबों के लिए घर बनाने की योजनाएं चल रही हैं। वहीं उपमंडल भरमौर के खणी पंचायत के वार्ड लमनौता में करोड़ों की लागत से गुरुकुल आवास तो बनाया गया है, लेकिन सरकारों और विभाग की अनदेखी के चलते पिछले कुछ वर्षों से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिल्डिंग की सुध नहीं ले रहा है। नतीजा यह है कि करोड़ों की लागत से बने यह गुरुकुल आवास की यह बिल्डिंग पिछले कई साल से सफेद हाथी की तरह विशाल रूप में खड़ी हुई है।
शिव शक्ति क्लब भ्याट के प्रतिनिधियों ने उक्त समस्या को लेकर खणी वार्ड के जिला परिषद अनिल ढकोग को अवगत करवाया गया था।
आज शनिवार को उन्होंने मौके पर आकर गुरुकुल आवास का औचक निरीक्षण किया। यहाँ पर ना कोई अध्यापक मिला और न ही कोई चौकीदार। जब उन्होंने पूरी बिल्डिंग का निरक्षण किया तो मौके पर बिल्डिंग की खिड़कियां और खिड़की पर लगे शीशे व अन्य सामान पूरी तरह विखरा हुआ प्राप्त मिला।
शिव शक्ति क्लब भ्याट के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने जिला परिषद अनिल ढकोग से आग्रह किया है कि इस भवन को पुरे भरमौर में प्रतियोगिता परिक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए लाइब्रेरी का प्रवधान किया जाए है या पूरी पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए, ताकि किसी न किसी तरह से इस बल्डिंग का उपयोग किया जा सके।
जिला परिषद अनिल ढकोग ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए जल्द इस समस्या को हल करने का आश्वाशन दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को प्रशासन तथा विभाग के समक्ष रखकर जल्दी इसका समाधान कर दिया जायेगा।