बबलू सूर्यवंशी, कूंर/भरमौर। जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती पंचायत कूंर के गलोटी गांव में चल रहा 3 दिवसीय जातर मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेले के तीसरे दूसरे दिन कूंर पंचायत प्रधान कल्पना देवी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और मेले की शोभा बढ़ाई, उनके पहुंचने पर कमेटी पदाधिकारी और सदस्यों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वाहवाही बटोरी। इस दौरान बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मुख्यतिथि ने उन्हें इनाम के तौर पर अपनी तरफ से इनाम राशि देकर उनका होंसला बढ़ाया।
मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में सबसे पहले आयोजन कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे गांव के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है तो ऐसे मंचों की जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और आगे जाकर बड़े मंचों पर और अच्छा करें। उन्होंने अपनी तरफ से त्रिदेवी मेला कमेटी गलोटी कूंर को 5100 रुपए सहयोग राशि के रूप में दिए। इसके लिए मेला कमेटी ने उनका आभार व्यक्त किया। अंत में उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर उनके साथ अन्य महिलाएं भी मौजूद रहीं। इस मेले में मंच संचालन लोग गायक बहादुर भारद्वाज ने किया। उनके शेयरो-शायरी से लबरेज मंच संचालन के अंदाज ने सबका मन मोह लिया। मेले की दूसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्टार से पहले कई लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। शाम का कार्यक्रम शुरू होने पर एक-एक करके लोकगायक परवीन आज़ाद भरद्वाज, अनिल कुमार और एंचन भरद्वाज ने एक के बाद एक गाने की प्रस्तुतियां देकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद स्टार नाईट के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एसडीओ बिजली विभाग चम्बा तेजू ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से सांस्कृतिक संध्या का सुभारंभ करवाया। इस दौरान कमेटी के प्रधान सज्जन राम ने उनको हिमाचल टोपी पहनाकर और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया।
गौर रहे कि इस अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार हिमाचल ही नहीं देश विदेश में भी अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज करने वाले लोकगायक इशांत भारद्वाज रहे। लोकगायक इशांत भारद्वाज के प्रांगण में पहुंचते ही कमेटी के सदस्यों ने फूलों के हर पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चारों तरफ से उनके स्वागत में सीटियां बज रही थी। स्टेज पर पहुँचने पर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसी बीच मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में खासकर युवाओं को नशों से दूर रहकर अपने माता पिता के लिए एक रीड की हड्डी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं से कूंर पंचायत का नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने अपनी तरफ से मेला कमेटी को सहयोग राशि के रूप में 10,000 रुपए दिए, जिसके लिए कमेटी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस वहां मौजूद लोगों ने इस मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी सदस्यों को बधाई दी। इस मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय निवासी चौकीदार महिंदर कुमार का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर मेला कमेटी के प्रधान सज्जन राम, उप प्रधान किशोरी लाल, सचिव संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, वरिष्ठ सलाहकार जैसी राम तथा सदस्यों में हीरा लाल, तरसेम सिंह, राहुल भरद्वाज, बलवीर अत्तरी, शशि पाल, बिट्टू अत्तरी, अंग्रेज अत्तरी, तेजू राम, खेलो राम, प्यार सिंह, सुमन, अर्जुन भरद्वाज, रवि अत्तरी, अजय सूर्यवंशी, अनिल कुमार, परवीन कुमार, भागी राम, प्यार चंद, निक्कू राम आदि मौजूद रहे।
मेला कमेटी के प्रधान सज्जन राम ने इस मेले के सफल आयोजन के सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया। इसके आलावा कमेटी के सदस्यों और अन्य लोगों के भरपूर सहयोग की जमकर सराहना की।