आवाज ए हिमाचल
29 मई। इसके विपरीत अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री के लिए प्रसिद्ध हो चुके भदरोआ क्षेत्र में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नशा माफिया बेख़ौफ़ होकर अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है।हालांकि सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते इस क्षेत्र में पुलिस का भी कड़ा पहरा है और पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी दम भरा जाता है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है हकीकत भदरोआ क्षेत्र में चक्की खड्ड के किनारे बनी झुंगियों में अवैध तरीके से तैयार की गई। शराब के बेचने का धंधा सुबह ही शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहती है।
देसी शराब पीने वालों की टोलियां यहां दिन भर देखी जा सकती हैं तो नशे की ओवरडोज से मौत होने के कारण आए दिन यहां लावारिस हालत में पड़े शव भी दिखाई देते हैं। क्षेत्र के लोगों को इस बात को लेकर हैरानी है कि क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर होने के बावजूद यह धंधा कैसे फल फूल रहा है। बड़ी बात यह है कि नशा माफिया भी यह बात भांप चुका है कि इन दिनों कार्रवाई करने वाले पुलिस व उसके जवान नाकों पर कोरोना से संबंधित डयूटियां कर रहे हैं, ऐसे में नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा। उधर डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस समय भयंकर करोना महामारी चली हुईं हैं जिसके चलते थाने का स्टाफ नाकों पर लगाया गया है जल्दी ही भदरोआ क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी जाएगी।