आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
12 फरवरी। पुलिस चौकी नम्होल के अंतर्गत आने वाले जुखाला क्षेत्र में लगे नैना ब्रिक ईंट भट्टे से मोटर और बैल्डिंग सेट की चोरी के मामले में ऍफ़आईआर दर्ज होने के बाद नम्होल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक चोर ईंट भट्टा मालिक का रिश्ते में साला है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा युवक जो भट्टा मालिक का साला है उसकी उम्र की जांच की जा रही है कि कहीं वह नाबालिक तो नहीं।
इन चोरों ने पुलिस जांच में चोरी करने की बात काबुल कर ली है तथा इनकी निशानदेही पर पुलिस सामन बरामद करने में जुट गई है। इन चोरों ने चोरी का सामान आगे बेच दिया था।
गौरतलब है कि नैना ब्रिक के मालिक राजेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसने वर्ष 2018 में कोटलू गाँव में ईंट का भट्टा लगाया हुआ था जहां पर ईंट बनाने का काम किया जाता था परन्तु कोरोना के चलते मजदुर न मिलने के कारण यह भट्टा बंद था और उसने भट्टे का सामान वही स्टोर में रखा था। जिसमें से इलेक्ट्रिक मोटर व वैल्डिंग सेट गायब था जिसके चलते राजेश कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी नम्होल में करवाई थी।
ऍफ़आईआर दर्ज होने के बाद नम्होल पुलिस ने एक दिन के अन्दर इस मामले में सलिप्त चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। गौरतलब है कि इस मामले में पकड़े गये चोर पहले भी क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
डीएसपी राज कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नम्होल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दुसरे युवक की उम्र की जांच की जा रही है।