30 जनवरी: चंबा, 30 जनवरी 2026
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेल में मेल गांव से निचली व परला मेल तक बनने वाली सड़क का विधिवत भूमिपूजन किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा 41 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 1.25 किलोमीटर लंबी इस सड़क से लगभग 500 की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में भटियात विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में लगभग 40 ग्रामीण सड़कों का निर्माण पूरा किया जा चुका है, जबकि 41 संपर्क सड़कों पर कार्य प्रगति पर है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात क्षेत्र में लगभग 125 नई ग्रामीण सड़कों की आवश्यकता है, जिन्हें सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर वर्ष 2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 220 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग द्वारा करीब 200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि पीएमजीएसवाई-4 के तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों को 103.53 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति मिली है, जिनकी कुल लंबाई 67.22 किलोमीटर है। इसके अलावा प्रस्तावित द्रमण-सिंहुता-लाहडू-जोत-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी तथा यात्रा समय में भारी कमी आएगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।