आवाज़ ए हिमाचल
बैंकाक। थाइलैंड में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने कहा कि उनके अनुसार सर्वश्रेष्ठ राजनयिक भगवान हनुमान हैं। विदेश मंत्री ने बताया कि कैसे भगवान हनुमान एक ऐसे देश में गए, जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी, उन्होंने सीता का पता लगाया, रावण की लंका में आग लगाई और माता सीता का मनोबल ऊंचा रखा। विदेश मंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। विदेश मंत्री ने कहा कि अगर आप मुझसे पूछते हैं कि मेरे हिसाब से सबसे अच्छा राजनयिक कौन है, तो मेरा जवाब होगा, भगवान हनुमान। आप इसे एक देश के रूप में देखें तो वे (भगवान हनुमान) किसी अज्ञात व्यक्ति से निपट रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है…आपको वहां जाना है, खुफिया जानकारी ढूंढनी है, माता सीता का पता लगाना है…। जयशंकर ने कहा कि भगवान हनुमान गुप्त रूप से माता सीता से संपर्क साधते हैं, उनका मनोबल ऊंचा रखते हैं, अगर आप समग्रता से देखें, तो वे सफलतापूर्वक वापस आ जाते हैं।
बता दें कि जयशंकर आसियान-भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी में हैं। उन्होंने आसियान और बिम्सटेक समूहों के समकक्षों के साथ बैठकों के लिए बुधवार से इंडोनेशिया और थाइलैंड की अपनी सप्ताह भर की यात्रा शुरू की।