भगवान भरोसे छोड़े आपदा पीडि़त:- जयराम ठाकुर

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश और प्रदेश के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त है। भारी बारिश से प्रदेश भर में जन-धन की बहुत हानि हुई है। जगह-जगह सडक़ें बंद हो गई हैं। भू-स्खलन और बाढ़ की वजह से कई जगहें मुख्यधारा से कट गए हैं। बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं। फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट था, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतना नुकसान हो जाने के बाद भी अभी प्रदेश में न तो आला अफसरोंके बीच ही कोई मीटिंग हुई है और न ही सरकार में उच्च स्तर पर कोई समीक्षा बैठक। ऐसे मामलों में सरकार के स्तर पर तैयारी की जाती है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री इस मामले में एक मीटिंग तक नहीं ले पाए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *