आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन
10 अप्रैल: उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में बिजली के शॉर्ट सर्कट होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया । प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बा बड़ा के बाजार में आज स्टेट बैंक के एटीएम के पास बिजली की तारे नंगी होने के कारण सुबह लगभग 5 बजे अचानक बिजली की तारों में आग लग गई । जिसके चलते अनुज शर्मा ने शॉर्ट सर्कट से लगी उस आग को देख लिया और इस बारे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तुरन्त सूचित कर दिया । विधुत विभाग के कर्मचारी द्वारा मौका स्थल पर पहुचं कर उक्त बिजली की तारों को काट कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया । वहीं कस्बा बड़ा के लोगों में इस बात को लेकर भी बिजली विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है कि बड़ा के बिजली कार्यालय में रात को कोई भी कर्मचारी डयूटी पर नहीं होता है जिससे रात को बिजली चली जाने पर उन्हें बड़ी परेशानी होती हैं और उन्हें बिना बिजली के ही रहना पड़ता है । क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस समस्या को हल करने के बारे में उन्होंने विभाग से कई बार मांग की कि विद्युत सेक्शन बड़ा में एक कर्मचारी की रात को डयूटी लगाई जाए ताकि जो उन्हें रात को बिजली की समस्या होती है उसका निवारण हो सके लेकिन उनकी समस्या के समाधान के लिए विभाग ने आज दिन तक कोई कदम नहीं उठाया । क्षेत्र वासियों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से उनकी इस समस्या को हल करने की मांग की है । इस बारे में जब विद्युत सेक्शन बड़ा के जेई सन्नी धीमान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली की तारें नंगी होने के कारण शॉर्ट सर्कट हुआ हुआ था । कर्मचारी को भेज कर उक्त समस्या को तुरंत हल कर दिया था। जब अधिकारी से रात को विद्युत सेक्शन बड़ा में डयूटी पर किसी भी कर्मचारी के न होने के बारे में पूछा जाता है तो उनका कहना था कि स्टाफ की कमी के चलते यह समस्या पैदा हो रही हैं लेकिन उसके बाबजूद फिर भी रात को लोगो की विद्युत समस्या को हल करने का पूरा प्रयास किया जाता है ।