पांवटा से एक हज़ार लोगों को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करने का किया दावा
आवाज़ ए हिमाचल
नाहन (सिरमौर), 4 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और पांवटा साहिब व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
यही नहीं अनिंदर सिंह नॉटी ने अपने दिए ब्यान में पांवटा साहिब में बड़ा कार्यक्रम रख एक हज़ार लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल किये जाने का एलान भी कर दिया है।
जानकारी तो यह भी है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जल्द ही पांवटा आएंगे और उन्हीं की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी एक हज़ार समर्थकों के दाव के साथ पांवटा से चुनावी बिगुल फूंकेगी।
इससे पहले राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के नेता मनीष ठाकुर पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं और अब अनिंदर सिंह नॉटी ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी की राह अपना ली है।
सत्येंद्र जैन की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वालों में प्रदेश किसान यूनियन के उपाध्यक्ष पांवटा से तालुक रखने वाले जैलदार चरणसिंह, निहालगढ़ के प्रधान जोगिंदर सिंह, कांग्रेस जिला महासचिव साजिद हाशमी, पांवटा की पूर्व पार्षद हरविंदर कौर और संगीता, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनय गोयल, पूर्व प्रधान जुल्फी कार अली सहित 31 लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। इन 31 में भाजपा का कौन सा नेता है इसका खुलासा नहीं हुआ है।
गौर रहे कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र भाजपा के विधायक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री का गृह क्षेत्र है। इस विधानसभा क्षेत्र में जहां भाजपा की ओर से सुखराम चौधरी की अकेले दावेदारी है तो वही, कांग्रेस में अभी भी नॉटी के अलावा तीन और प्रमुख दावेदार है। अनिंदर सिंह नॉटी जहां पांवटा साहिब के व्यापार मंडल में मजबूत पकड़ रखते है तो वही, किसान यूनियन से जुड़े होने के चलते सिख वोट बैंक पर उन्हें बड़ा फायदा मिलने वाला है।
इसकी बड़ी वजह पंजाब भी मना जा सकता है, जहाँ पर आम आदमी पार्टी की सरकार है। जाहिर है, पांवटा साहिब में आने वाले समय में यदि अनिंदर सिंह नॉटी आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ते है तो सुखराम चौधरी और अनिंदर सिंह नॉटी में कांटे की टक्कर मानी जाएगी।