आवाज ए हिमाचल
अमित पठानिया, हमीरपुर
27 मई। हमीरपुर ज़िला के विधानसभा क्षेत्र बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद व आम लोगों की सहायता करने के लिए इन दिनों खुद फील्ड में डटे है।कोविड मरीजों को सहायता देने की बात हो या आम लोगों को मास्क,राशन,ऑक्सीमीटर,सैनिटाइजर व मास्क सहित अन्य वस्तुएं वितरित करने की,विधायक इंद्रदत्त लखनपाल सबसे आगे दिख रहे है।लखनपाल ने इसी कड़ी में स्वास्थ्य केंद्र ननावा ब्याण्ड को लोक कल्याण समिति शिमला के माध्यम से मरीजों व लोगों को बैठने के लिए बैंच भेंट किए।इसके अलावा उन्होंने सैनिटाइजर,ऑक्सीमीटर व मास्क भी प्रदान किए।
लखनपाल ने कहा कि कोरोना को हल्के में न ले तथा इससे खुद का बचाव करे।उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण आने पर खुद इलाज करने की बजाए अपना टेस्ट करवाएं तांकि समय रहते इलाज हो सके।उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नही सावधानी बरतने की जरूरत है।इस दौरान पंचायत उप प्रधान सुरेंद्र कुमार,अरुण कुमार,अंकु व लक्की सहित कई लोग मौजूद रहे।