आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 11 मार्च। बड़गाम में 3 दिन पहले लापता हुए जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंटरी के जवान का शव वीरवार को उसके घर से करीब 7 किलोमीटर दूर मिला। वह छुट्टी पर घर आया था। पुलिस ने शव को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
बड़गाम के लोकरीपोरा का सैन्यकर्मी समीर अहमद मल्ला सोमवार शाम को किसी काम से घर से बाहर गया और फिर नहीं लौटा। वह जम्मू में तैनात था और 19 फरवरी 2022 को अवकाश पर घर लौटा था। उसकी पत्नी ने बीते सप्ताह एक बेटी को जन्म दिया है।
समीर वर्ष 2017 में टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती हुआ था। वर्ष 2018 में श्रीनगर के डलगेट इलाके में स्थानीय युवती संग पकड़े गए उस समय के 53 आरआर में मेजर रहे लीतुल गोगोई का वह करीबी था।
उनके परिवार ने कहा कि उनका आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सैनिक समीर अहमद मल्ला का शव बरामद हुआ है। उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। जांच जारी है। हम आतंकी अपराध और हत्या दोनों पहलुओं पर गौर कर रहे हैं।