आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
04 सितम्बर । जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत बड़गांव गलु में प्री-जनमंच का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित 7 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा एक इंतकाल किया गया। इस अवसर पर कोविड टीकाकरण के तहत 12 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। एसडीएम झंडूता नरेश वर्मा ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत के लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व उनका समाधान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र झंडूता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरिया में 12 सितंबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण आदि विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
शिविर में कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, पशु पालन, तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के गृह निर्माण योजना की जानकारी प्रदान की। उद्योग विभाग के विस्तार अधिकारी दकेश्वर ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अतिरिक्त विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर मेल हेल्थ सुपरवाइजर जय सिंह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर प्रतिभा, कृषि प्रसार अधिकारी करतार सिंह, वैटनरी फार्मासिस्ट स्वीटी देवी ने सम्बंधित विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रेम धीमान, एसईबीपीओ सुरेंद्र कुमार, एसडीओ विद्युत नंद लाल, ग्राम पंचायत प्रधान राम कृष्ण उपस्थित रहे।