आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। ब्लॉक समिति रैत के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार ने शाहपुर के रेहलू रोड पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए उपमंडल अधिकारी शाहपुर करतार चंद को ज्ञापन सौंपा है।
विजय कुमार ने इस बारे शाहपुर यातायात पुलिस से भी विनम्र अनुरोध किया है कि शाहपुर से रेहलू रोड जो रास्ता मिनी सचिवालय को भी जाता है इस रास्ते पर बहुत सारी गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है। साथ में स्कूल भी हैं उनकी ट्रैफिक व्यवस्था भी होती है और वहीं कुछ महानुभाव लोग इस रोड पर भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी गाड़ियां सुबह खड़ी कर जाते हैं और शाम 4:00 बजे के बाद ले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक और इस रास्ते पर आने जाने वाले राहगीर व अपने व्हीकल से आने जाने वालों के लिए हर रोज यह वाहन परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। इस स्थान को कुछ लोगों ने पार्किंग स्थल बना रखा है।
विजय कुमार ने पुलिस थाना प्रभारी से विनम्र अनुरोध रहेगा कि इस रास्ते पर नजर रखें और नीयम का पालन करवाने की अनुकंपा करें ताकि 20-25 पंचायत के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिल सके नहीं तो यह रास्ता पार्किंग स्थल बन चुका है कई बार कोई बीमार व्यक्ति या एम्बुलेंस कई कई घंटे जाम में फंसे रहती हैं।
देखने वाली बात है कि शाहपुर रेहलू लिंक रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग से भी अधिक जाम होता है। वाहन चालक अपनी मनमर्जी से जहां चाहे वही गाड़ी खड़ी करके जो दूसरे लोगों को परेशानी का कारण बना डालते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस परेशानी से निजात दिलाने की अपील की है।