आवाज़ ए हिमाचल
22 सितम्बर । ब्रिटेन ने भारत को बड़ी खुशखबरी दी है । ब्रिटेन द्वारा भारतीय कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को स्वीकृत वैक्सीन मान लिया गया है तथा इसे लेकर नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी की हैं। ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि अगर किसी भारतीय ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं और वह ब्रिटेन जाता है, तो उसे अभी भी क्वारंटीन में रहना होगा।
ताजा ट्रैवल गाइडलाइंस चार अक्तूबर से लागू होगी और इसमें कोविशील्ड के नाम को जोड़ा गया है। इसके अलावा जिस वैक्सीन को यूके, यूरोप, अमरीका के वैक्सीन प्रोग्राम के तहत मान्यता मिली होगी, उनको ही फुली वैक्सीनेटिड माना जाएगा।