ब्रिक्स के विस्तार पर भारत सहमत, दक्षिण अफ्रीका में पीएम ने किया ऐलान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जोहान्सबर्ग। भारत ने ब्रिक्स समूह के विस्तार पर अपनी सहमति दे दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में इसकी घोषणा की। इससे पहले ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बिजनेस फोरम में भाग लिया। 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के ओपन फुल सेशन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स की सदस्यता में विस्तार का पूरा समर्थन करता है। इसमें सर्वसम्मति के साथ आगे बढऩे का स्वागत करता है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो दशक में ब्रिक्स के लंबे और शानदार सफर की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स का न्यू डिवेलपमेंट बैंक ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

रेलवे अनुसंधान नेटवर्क; एमएसएमई, स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के क्षेत्रों में भारत द्वारा सुझाए गए उपायों पर महत्त्वपूर्ण प्रगति हुई है। 2023 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष दक्षिण अफ्रीका के अनुसार, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, अर्जेंटीना, अल्जीरिया, बोलीविया, इंडोनेशिया, मिस्र, इथियोपिया, क्यूबा, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, कोमोरोस, गैबॉन और कजाकिस्तान सहित 40 से अधिक देशों ने मंच में शामिल होने में रुचि व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *