आवाज़ ए हिमाचल
5 नवंबर। कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष पण्डित वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्त्व में गगल एयर पोर्ट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला तथा परिषद को सांस्कृतिक केंद्र व परशुराम भवन बनाने के लिए लीज पर भूमि उपलब्ध करवाने पर उनका आभार जताया । मुख्यमंत्री के एक दिवसीय कांगडा प्रवास के दौरान ब्राह्मण कल्याण परिषद के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के साथ राज्य महासचिव डॉ गौत्तम शर्मा व्यथित व कमल पाधा के अतिरिक्त अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।
पण्डित वेद प्रकाश ने कहा कि परिषद के कांगड़ा में आयोजित वार्षिक सामारोह में मुख्यमंत्री पहले ही सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए भवन निर्माण हेतु 21 लाख रुपये स्वीकृत कर चुके हैं । वेद शर्मा ने कहा कि जल्दी ही अभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कांगड़ा में इस केंद्र के भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।