आईटीआई शाहपुर में 3 सितंबर को कैम्पस साक्षात्कार, 60 युवकवाओं को मिलेगी नौकरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

सचिन सन्तोषी, शाहपुर

31 अगस्त । प्रदेश के बेरोजगार आईटीआई डिप्लोमा होल्डर युवाओं के लिए ब्राइटवे रबड़ उद्योग जालंधर में नौकरी पाने का मौका है। ब्राइटवे रबड़ उद्योग जालंधर तीन सितंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में कैंपस साक्षात्कार करने जा रही है। इस साक्षात्कार के माध्यम से कम्पनी विभिन्न ट्रेडों से 60 युवाओं चयनित करेगी। कंपनी के एचआर अभिषेक राउत ने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि ब्राइटवे रबड़ उद्योग एक संगठन के रूप में जालंधर स्थित उद्योग में विभिन्न पदों के लिए आईटीआई छात्रों को नियुक्त करने के लिए कैंपस भर्ती का प्रस्ताव रखा है। ब्राइटवे रबड़ उद्योग, शू सोल के निर्माता के रूप में कार्य कर रहा है और भारत में सबसे अच्छे शू सोल उद्योग में से हैं। ब्राइटवे एक समान रोजगार अवसर नियोक्ता है, जो जाति, रंग, धर्म, लिंग, आयु, राष्ट्रीय मूल, यौन अभिविन्यास, वैवाहिक स्थिति और कानून द्वारा संरक्षित किसी भी अन्य विशेषता की परवाह किए बिना सभी व्यक्तियों को समान रोजगार के अवसर प्रदान करता है। ब्राइटवे रबड़ उद्योग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के माध्यम से 60 युवाओं का चयन करेगी।

अभिषेक राउत ने यह भी कहा कि कैंपस साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। यदि अभी तक उम्मीदवार ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है तो वह कैंपस साक्षात्कार से पहले उसे लगवाना आवश्यक समझे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 तरुण कुमार ने बताया कि तीन सितंबर को जालंधर की जानी मानी ब्राइटवे रबड़ उद्योग कंपनी जोकि वर्तमान में शू सोल के निर्माता के रूप में कार्य कर रही है कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से वांछित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं का चयन करेगी। जिसकी एवज में उनको 8780 रुपए मिलेंगे इसके साथ अभ्यर्थी ओवर टाइम भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस साक्षात्कार में वेल्डर, फिटर, टर्नर, मशिनिश्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड के युवा भाग ले सकते हैं।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमैंट ऑफिसर नीलम रानी ने बताया कि 03 सितंबर को होने वाला कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा व साक्षात्कार पूर्ण होने तक चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस कैंपस साक्षात्कार में आए अभ्यर्थियों को 10वीं के प्रमाण पत्र, आईटीआई पास होने के तकनीकी प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड या पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले अभ्यर्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस कैंपस में आने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ पीने का पानी, खाना, हैंड सेनेटाइजर व मास्क अवश्य रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *