समाज में बढ़ रहे तनाव को काम करने में सक्षम है संस्थान की शिक्षा: सुमित सिंगला
आवाज़ ए हिमचाल
स्वस्तिक गौतम, बीबीएन
24 जून। विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा स्थानीय क्योरटेक प्रांगण में तीन दिवसीय ध्यान व योग शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के माउंट आबू राजस्थान के प्रवक्ता सुरेश भाई जो विशेष रूप में हिस्सा लेने यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मैडिटेशन व योग शिविर आयोजित करने का लक्ष्य है कि निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारी स्टाफ और कर्मचारियों को तनाव मुक्त जीवनशैली जी सकें। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा जो मैडिटेशन के तौर तरीके सिखाये जाते हैं उनसे आज का युवा वर्ग रोज़मर्रा की जिंदगी में प्रत्येक चुनौतियों का सामना करने के काबिल बन सके और उनके विचार प्रभावी हो सकें।
इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी विश्व संस्था से उनका 13-14 वर्षों से नाता है और इस संस्था से जुड़कर उन्होंने अपने जीवन में काफी प्रभाव महसूस किये हैं। उन्होंने के कि विश्व भर में यह एकमात्र संस्था है जो महिला शक्ति से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा की क्योरटेक ग्रुप ने जो दवा निर्माण के क्षेत्र में थोड़े समय में ही अपनी गुणवत्ता के चलते नाम कमाया है, वह इन्ही प्रभाव के कारन संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि संस्थान के इन शिविरों में हिस्सा लेकर व्यक्ति काम क्रोध मोह और लोभ इत्यादि विकारों से मुक्त रह सकता है। कहा कि पहले वृद्धा अवस्था में लोग डिप्रेशन का जाते थे परन्तु अभी युवा अवस्था में ही लोग इन बीमारियों में फंस रहे हैं और नशो का भी शिकार बन रहे हैं। समाज की आवश्यकता बन गयी है कि आगामी पीढ़ी को इन कुरीतियों से मुक्त रखने हेतु इस प्रकार के शिविर समय समय पर आयोजित किये जाएं। क्योरटेक ग्रुप प्रत्येक माह इस प्रकार के शिविर संस्थान के साथ मिलकर आयोजित करेगा।
इस अवसर पर संस्था के बहन शकुंतला, ब्रह्म कुमार पार्थ, टीसीपी गणेशी लाल, क्योरटेक के तापस, अंकिता, कविता, नंदिनी, बुध राम, प्रिंस, गौरव, प्रियांशु, दिव्या उपस्थित थे।