आवाज ए हिमाचल
14 जुलाई। पूर्व मंत्री जीएस बाली बोह हादसे में घायल लोगों से मिलने शाहपुर अस्पताल पहुंचे।पूर्व मंत्री जीएस बाली ने घायलों का कुशल क्षेम जाना तथा अपनी तरफ से फोरी राहत के तौर पर 5000- 5000 की मदद घायल लोगों को दी,साथ ही सिटी स्कैन व एक्सरे का खर्च उठाने की बात भी कही।बाली में पीजीआई रेफर पांच साल की बच्ची का इलाज का खर्च उठाने की भी बात भी कही।
आपको बता दे कि बोह में हुए भूस्खलन हादसे में 5 लोगों को जीवित बचा लिया गया था,जिन्हें हल्की चोटे आई थी।जिनका इलाज शाहपुर अस्पताल में चल रहा है,जिसमे से एक पुरुष को टांडा अस्पताल रेफर किया गया और एक बच्ची को पीजीआई भेजी गई है।बाली ने राजोल में भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तथा उन्हें भी पांच-पांच हज़ार की राहत प्रदान की।