बोह हादसा पीड़ितों की मदद को आगे आए अभिषेक ठाकुर,प्रत्येक परिवार को देंगे छह मरले जमीन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 जुलाई।बोह हादसा पीड़ितों की मदद को आगे आए अभिषेक ठाकुर,प्रत्येक परिवार को देंगे छह मरले जमीन गरीब असहाय लोगों की सहायता को हमेशा आगे रहने शाहपुर के स्वयंसेवी अभिषेक ठाकुर शम्मू ने अब बोह घाटी हादसे के पीड़ित परिवारों की मदद को हाथ बढ़ाए है।अभिषेक ठाकुर ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से छह मरले जमीन मुफ्त में दान करने का एलान किया है।अभिषेक ठाकुर ने कहा कि बोह हादसे में कई परिवार बेघर हो गए है तथा उनकी जमीनें भी बह गई है तथा उन्होंने निर्णय लिया है कि वे शाहपुर के भरियाल में स्थित अपनी जमीन उन परिवारों को दान करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को छह मरले जमीन देंगे,अभी पूरा प्रशासन राहत बचाव कार्यों में लगे है तथा जैसे ही वहां से फ्री होंगे,जमीन दान करने को औपचारिकतायें पूरी की जाएगी।उन्होंने कहा कि सरकार वहां तमाम सुविधाओं युक्त कालोनी का निर्माण करवाये।अभिषेक ने कहा कि बारिश के चलते शाहपुर में काफी नुकसान हुआ है।अनसुई में थोला बस्ती को जोड़ने वाला पुलियां भी बह गई है,जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा आगर सरकार उन्हें अनुमति दे तो वे अपने स्तर पर अस्थाई पुलियां का निर्माण करवा देंगे।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की काफी सड़के बंद है तथा वे उन सड़कों को खुलवाने के लिए अपनी जेसीबी भी देने को तैयार है,इसकी एवज में वे कुछ भी नहीं लेंगे।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने को तैयार है।अगर राशन,बिस्तर व अन्य सामग्री की आवश्यक्ता होगी तो वे उसे पूरा करेंगे।इस मौके पर राणा ओंकार सिंह ने अभिषेक के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की।उन्होंने कहा कि अभिषेक बचपन से ही लोगों की सेवा में जुटे हुए है।उनके पिता नम्बरदार करतार सिंह ठाकुर भी लोगों की मदद को हमेशा आगे रहते थे तथा अब अभिषेक भी उन्ही के पदचिन्हों पर चल रहे है,जो सराहनीय है।इस सरकार ने हालांकि पीड़ित परिवारों को नए घर बनाने व मृतकों को चार लाख का मुआवजा देने का एलान किया है,लेकिन अभिषेक ने दो कदम आगे आकर एक नई मिसाल पेश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *