गरली में अंडर-14 छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, बोह। गरली में चल रही जिला स्तरीय (U-14) छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। रैत ब्लॉक की टीम ने कबड्डी में बैजनाथ को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बता दें खण्ड रैत की कबड्डी टीम में धारकंडी के खूवसूरत पर्यटक स्थल बोह घाटी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं भी अपना दमखम दिखा रही थी। टीम का हिस्सा बनकर इन छात्राओं ने रैत टीम को कबड्डी में विजयी बनाया। सेकेंडरी स्कूल बोह की तीन छात्राओं में से दो छात्राएं अनिता और सलोनी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।अनिता और सलोनी ने खण्ड रैत को अपने बेहतरीन खेल से टीम को विजयी बनाने और ट्राफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
स्कूल कोच रणजीत शर्मा ने बताया कि यह लड़कियां पौंटा साहिब में होने बाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा की टीम की ओर से अपना दम खम दिखाकर खेलेगी। खूवसूरत पर्यटक स्थल बोह घाटी की लड़कियों का यह बेहतरीन प्रदर्शन अपने आप मे एक मिसाल है। स्कूल प्रधानाचार्य, सहित समस्त स्कूल स्टाफ ने और कोच रणजीत शर्मा बधाई ने चयनयित छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में इन बेटियों का चयन होने की खबर सुनते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है।