आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, बोह। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग धर्मशाला के सौजन्य से पूर्व नोडल चामुण्डा युवा क्लब मोरछ व भरमानी युवा क्लब भंगार की ओर से खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दोनों क्लब की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। एक दिवसीय युवा उत्सव रैत खंड के रुलहेड में नवनिर्मित प्रसिद्ध भव्य मंदिर श्रीमल्ल माता के पवित्र प्रांगण के साथ बड़े हाल में किया जाएगा।
भरमानी युवा क्लब भंगार के प्रधान ओम प्रकाश व सचिव सुनील गौरा व युवा क्लब मोरछ के उप- प्रधान निप्पी जरियाल ने बताया कि रैत खंड का युवा उत्सव 20 नवंबर को रुलहेड में नवनिर्मित प्रसिद्ध भव्य मंदिर श्रीमल्ल माता के पवित्र प्रांगण के साथ बड़े हाल में मनाया जाएगा।
इस एक दिवसीय खंड स्तरीय युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम (लाइट), सितार वादन, कथक नृत्य और पारंपरिक वाद्य संगीत की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। युवा उत्सव में 15 से 35 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग पात्र होंगे। जो भी युवा मंडल, महिला मंडल इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं। वह 19 नवंबर तक अपना पंजीकरण एक फोन कॉल के माध्यम से करवा सकते हैं। 19 नवंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अपनी टीम का पंजीकरण कराने के लिए यहां करें संपर्क 9817766895/70180 58818