आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,बोह
03 जून।बोह घाटी में इस बार दो साल बाद छिंज मेला होगा। मेला कमेटी ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मेला कमेटी ने नामी पहलवानों को निमंत्रण देने का निर्णय भी लिया है।
धारकंडी का सबसे बड़ा एक दिवसीय यह महादंगल 9 जून को होगा, जिसमें हिमाचल, पंजाब के अखाड़ों से पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे।9 जून को बड़ी छिंज आयोजित होगी। बड़ी छिंज दोपहर दो बजे शुरू होगी तथा शाम 6 बजे तक चलेगी।
कमेटी अध्यक्ष करनैल सिंह जरियाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।
मेले में आने वाले दुकानदारों को पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से प्लॉट बुक करवाना होगा। दो साल बाद हो रहे मेले को लेकर स्थानीय व आस पास के लोगों व दुकानदारों में खूब क्रेज हैं।
8 जून को स्टार नाईट 9 जून को दंगल देखने के साथ-साथ ख़बरू वाटरफॉल, आसपास में कल कल कर बहता बरहाल खड्ड का ठंडा पानी का अनुभव सहित नवनिर्मित भव्य मंदिर मल्ल माता के दर्शन भी यहां आकर कर सकते हैं।