आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 12 जुलाई। बोह त्रासदी की पहली बरसी के मौके पर आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल शर्मा की ओर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान जहां इस हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को भी शामिल किया गया वहीं पंचायत रुलेहड़ के उप प्रधान ओम चन्द, पूर्व उपप्रधान शमशेर सिंह समेत, पीड़ित प्रकाश चन्द, करतार कुमार, मंगल सिंह, गगन कुमार और विवेकशिला ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया और पौधे भी बांटे।
पंडित मुकेश बहुगुणा द्वारा किए गए हवन पाठ में इन तमाम पीड़ित परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने भी पूर्ण आहुति डाली।
कमल शर्मा ने बताया कि साल 2021 में 12 जुलाई का वो मनहूस दिन कभी भूला नहीं जा सकता जिस दिन रुलेहड़ गांव में जलजला आया था और उसमें 10 लोगों की जान चली गई थी जिसमें भीम सिंह का पूरा 5 सदस्यीय परिवार, जबकि विवेकशीला के पति और बेटा, प्रकाश चन्द की धर्मपत्नी और 2 अन्य लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोगों के घर मलबे के ढेर तले तब्दील हो गये थे। इसके साथ कई लोग घायल होने के साथ बेघर भी हो गये थे।
शर्मा ने कहा कि आज इन सबके सामने पुनर्वासन की समस्या आकर खड़ी हो गई है। हमारी ओर से निजी तौर पर जो सहयोग किया जा सकता है उतना किया गया है मगर सरकार से भी अपील कर रहे हैं कि इनका यथासम्भव सहयोग किया जाए।