आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, बोह। प्रचंड गर्मी में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की बोह घाटी में इस साल युवा उत्सव का आयोजन शुक्रवार यानि 9 जून को मिनी स्टेडियम में किया जाएगा।
बोह घाटी की स्टार नाइट में इस बार हिमाचली गानों सहित गद्दीयाली गानों का भी तड़का लगाकर म्यूजिकल नाइट में कलाकार धमाल मचाएंगे। स्टार नाईट में हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार गोजरी फेम इशांत भारद्वाज, नरैण सिंह निक्का दिया फेम प्रोफेसर डॉ. सतीश ठाकुर, हिमाचली मस्तानी गायिका पूनम भारद्वाज, रीता पुराहन, रोशनी कौशल और ब्रदर्ज बैंड शाहपुर सहित सभी कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। इशांत भारद्वाज को लोक संस्क्रति सरंक्षण अवार्ड से भी नवाजा गया है, जबकि पहाड़ी मस्तानी पूनम भारद्वाज को दिव्य हिमाचल ने बेस्ट फीमेल सिंगर एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा है।
सभी स्टार कलाकार पहाड़ी सुरों की महफिल सजाएँगे, जिसमें इशांत भारद्वाज पूनम भारद्वाज डॉ. सतीश ठाकुर अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे, और पहाड़ी गीतों से लोगों को मदहोश कर पंजाबी और पहाड़ी गानो का तड़का लगाएंगे।
खूबसूरत बोह घाटी में स्टार नाईट को और आकर्षक बनाने के लिए आयोजकों ने इस बार नई स्टेज और दर्शकों को पंडाल में बैठे दर्शकों को लाईव प्रसारण दिखाने के लिए स्क्रीन का भी इंतजाम कर लिया गया है, ताकि दर्शक रंगारंग प्रस्तुतियाँ का आनंद बैठे बैठे उठा सकें। युवा उत्सव स्टार नाइट के मौके पर आयुष ग्रुप इंडिया के चेयरमैन जितेंद्र सोढ़ी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा और सत्यम नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन कमल शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। सत्यम नर्सिंग कॉलेज रनजोत रैत, न्यू इरा पब्लिक स्कूल ऑफ साईंसस छतरी शाहपुर युवा उत्सव में बतौर सपॉन्सर सहयोग कर रहे हैं।
युवा उत्सव कमेटी ने सभी को आमंत्रित करते हुए बताया कि सभी कलाकारों के नाम पर फाइनल मोहर लगा दी गई है। खास बात है कि राज्य स्तरीय मंच पर स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी जाएगी। युवा उत्सव कमेटी ने समस्त शाहपुर, धारकंडी, भटियात, धर्मशाला के लोगों को उत्सव में आमत्रिन्त किया है। कमेटी अध्यक्ष ओम चंद ने युवाओं से आग्रह किया है इस उत्सव को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है।