बोह का पंकज कुमार पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन में बना JE, प्रदेश भर में किया टॉप

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरियाल,बोह

26 अप्रैल।शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र का युवक अपनी कड़ी मेहनत व लगन के बूते प्रदेश भर में टॉप कर पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में जेई बन गया है।अहम यह है कि ग्राम पंचायत रुलेहड़ का निवासी पंकज कुमार धारकंडी का पहला जेई बना है।इससे पहले यहां के कई युवक शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में बड़े पदों पर है,लेकिन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पंकज धारकंडी के पहले युवक है,जो जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हुए है।


बड़ी बात यह है कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के पास कनिष्ठ अभियंता (सिविल) पोस्ट कोड 900 के तहत केवल पांच पदों के लिए 3133 आवेदन आए थे,जिनमे से 1485 पात्र पाए गए। 11 सितंबर 2021 को लिखित परीक्षा में 785 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 700 ने यह परीक्षा नहीं दी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 21 अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 27 जनवरी, 2022 को आयोग के कार्यालय में हुई। फाईनल रिजल्ट में पंकज कुमार ने टॉप हासिल किया।

उन्होंने टॉप कर प्रदेश में भर शाहपुर व धारकंडी की बोह घाटी का नाम रोशन कर दिया हैं। बोह निवासी पंकज कुमार ने हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के सुहड़ी (शाहपुर)स्थित सब स्टेशन में बतौर कनिष्ठ अभियंता जवाईंन कर लिया हैं। जूनियर इंजीनियर बनने के लिए बोह के पंकज ने जी-जान से मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया हैं। पंकज ने 12वीं के बाद डिप्लोमा किया था।जून 2018 में वे हिमाचल पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे तथा उन्होंने पुलिस में नौकरी करने संग नियमित पढ़ाई भी जारी रखी।पंकज ने पुलीस से त्यागपत्र लेकर कनिष्ठ अभियंता पद पर जवाईंन की है।
पंकज ने बताया कि जूनियर इंजीनियर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने ड्यूटी के साथ साथ कड़ी मेहनत व तैयारी की।उन्होंने बताया कि करियर बनाने में पैरेंट्स का रोल बहुत अहम होता हैं।

पैरेंट्स के सही मार्गदर्शन में ही बच्चे अपना भविष्य तय करते हैं, जो कि पंकज के पिता जोधा राम ने कर दिखाया हैं। पंकज के हुनर को उन्होंने पहचानकर सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कराकर आगे की तैयारी करवाई। जोधा राम ने बताया कि हर पैरेंट्स को बच्चे के हुनर को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए। हर बच्चे में एक यूनिक क्वॉलिटी होती हैं। स्कूल समय से ही बच्चे अक्सर अपनी दिलचस्पी जाहिर कर देते हैं। पंकज ने बताया कि पुलिस में भर्ती होने के बाद लगातार रेगुलर जब भी फ्री समय मिलता था तो पढ़ाई करते थे। पंकज रुलेहड़ के पूर्व प्रधान व पंचायत समिति सदस्य रह चुके जोधा राम व रचना देवी के सपुत्र है। जोधा राम एक गरीब परिवार में पले- बढ़े हैं। पहले मनाली में मेहनत कर पैसा कमाया फिर वापस बोह आकर कारोवार खड़ा किया तथा बच्चों को पढ़ाया।पंकज एक भाई सोनू ने भी सिविल इंजीनियर की है,जबकि दूसरे भी मनोज कुमार ने एलएलवी की है और अब परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। पंकज ने पुलिस की परीक्षा में भी टॉप किया था।

पंकज के चाचा लेक्चरर जबकि चेचेरा भाई प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। पंकज के चयन की खबर सुनते ही इलाकावासियों में खुशी की लहर हैं। पंकज ने इस मुकाम को हासिल कर बोह का नाम प्रदेशभर में ऊंचा कर दिया हैं। सफलता का श्रेय पंकज ने अपने माता पिता व दादा सहित समस्त परिवार को दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *