आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी , नादौन
27 मार्च: हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बैहरड़ के पशु औषधालय जनसूह में आज पशु पालन विभाग विभाग के सौजन्य से पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शिविर लगाया गया। इस दौरान पंचायत प्रधान यशपाल शर्मा, उपप्रधान रफीक पोसवाल, पंचायत सचिव सुनील पटयाल तथा सभी पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में वेटरनरी फार्मासिस्ट बन्दना शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत किसानों को पशुओं की संख्या के अनुसार बहुत कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाता है ताकि वह अपनी आय के साधन में वृद्धि कर सकें। उपप्रधान रफीक पोसवाल ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा दिये गए फार्म को संबंधित बैंक में जमा करवाकर किसान बिना किसी गारंटी के लोन की रकम प्राप्त कर सकते हैं । इस दौरान लगभग 50 किसानों का पंजीकरण कर उनको फार्म प्रदान किये गए।