आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
25 दिसंबर। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा शनिवार को शिक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई ! युवक मंडल के प्रतिनिधियों व सदस्यों द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान का पोस्टर लांच किया गया। युवक मंडल की सदस्य पलक ने इस पोस्टर को पढ़कर उपस्थित लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि सब तक शिक्षा पहुंचना जरूरी है इसके लिए कोशिश हमें करनी पूरी है। युवक मंडल के सदस्य विभिन्न पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों के बच्चों तथा युवाओ को पोस्टर के माध्यम से 25 दिसम्बर से लेकर 29 दिसम्बर तक जागरूक करेंगे और इस पोस्टर में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न विद्वानों के विचार लिखे हुए हैं। शिक्षा एवं ज्ञान के बिना मनुष्य पशु समान होता है।
पशु समान मनुष्य का समाज में कोई मान सम्मान नहीं होता है। शिक्षा हमारे चरित्र का निर्माण करती है। शिक्षा से हमारे दिमाग की शक्ति का निर्माण होता है। शिक्षा दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार होता है शिक्षा को कोई भी हमसे छीन भी नहीं सकता है और अंतिम मे इस पोस्टर में युवक मंडल के प्रतिनिधियों व सदस्यों द्वारा लोगो से अपील की गई है कि हमारे युवक मंडल द्वारा चलाई गई शिक्षा के प्रति छोटी सी मुहिम को आगे से आगे बढ़ाने की कोशिश करें ताकि कोई भी युवा या बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। हमारी इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें। इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता आदि सदस्यों ने भाग लिया ।