बैजनाथ मंदिर के गर्भ गृह जाने पर रोक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बैजनाथ (कांगड़ा)। ऐतिहासिक शिव मंदिर में चल रहे सोमवार के मेलों के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और श्रद्धालुओं की शिकायतों पर मंदिर न्यास के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। सोमवार देर शाम को मंदिर में श्रद्धालुओं की असुविधा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हुई और इसकी जानकारी मंदिर के सहायक आयुक्त को मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार को समस्त पुजारियों और ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की।

मंदिर परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर के गर्भ गृह में मंदिर पुजारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर के ट्रस्टी भी मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मंदिर के अधिकृत पुजारी ही प्रसाद और बिल पत्री का वितरण कर सकेंगे। सावन माह के मेलों के दौरान रविवार और सोमवार को मंदिर के गर्भ गृह के बाहर आयोजित होने वाले भजन कीर्तन को राधा कृष्ण मंदिर के बाहर के परिसर में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंदिर में चढ़ने वाले फूलों और बिल पतरी को इधर-उधर फेंकने के बजाय बिनवा खड्ड में प्रवाहित किया जाएगा। भंडारे के पतलों को नगर पंचायत के तहत दो बार उठाया जाएगा।

मंदिर में राशन अन्य समान और दान पात्र के स्थान को बदलकर मुख्य द्वार के बजाय अंदर रखा जाएगा। सोमवार के दिन पुलिस जवान देर शाम को होने वाली आरती तक तैनात रहेंगे। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह की पवित्रता को बरकरार रखने के लिए इन निर्देशों की सख्ती से पालना की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस मौके पर तहसीलदार हरीश ,मंदिर ट्रस्टी मिलाप राणा, घनश्याम अवस्थी, रमेश चड्ढा, इंदर नंदा, सुरेश कुमार, अनूप कॉल, छवी शर्मा, लालचंद, संजीव व्यास, मुनीश और मुकेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *