बैंगलोर में ‘हेल्प टू हिमाचली मिशन’ के तहत ‘हिमाचलीज इन बैंगलोर संस्था’ का गठन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल,

तरसेम जरयाल, शाहपुर। कर्नाटक राज्य में एक मिनी हिमाचल बसा हुआ है। कर्नाटक राज्य की राजधानी बैंगलोर में हजारों की संख्यां में युवा व युवतियां बड़े-बड़े ओहदे पर कार्यरत हैं। कई युवाओं ने अपना विजनेस सेटअप कर लिया है। बैंगलोर में 25 जून 2023 को सभी युवा व युवतियों ने एकत्रित होकर ‘हेल्प टू हिमाचली मिशन’ के साथ एक हिमाचलीज इन बैंगलोर संस्था का गठन किया। संस्था का उद्देश्य हिमाचल से आने वाले युवाओं को रोजगार ढूंढने व रहने की व्यवस्था करने का है।

अगर आप कर्नाटक में नॉकरी करने की चाह रखते हैं, तो आपकी मदद करने के लिए यह संस्था तैयार है। युवा इंटरपेनियुरर धारकंडी लाहड़ी निवासी सोहन लाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून को एक बड़े स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें हिमाचल के अलग-अलग जिलों से यहां जॉब कर रहे 250 युवा इस संस्था के मिशन के साथ जुड़ें हैं। इस सम्मेलन में इन्होंने आगामी मदद के लिए रूप बैठकर तैयार की है। बैंगलोर में देवभूमि हिमाचल से आने वाले उन हर युवाओं के लिए यह संस्था मदद करेगी, जो यहां आकर पढ़ाई करने के साथ-साथ नौकरी पाना चाहता हैं। इस ग्रुप ने मदद करने का बीड़ा उठाया है। सोहन लाल ठाकुर ने बताया 25 जून को इस संस्था ने बड़े स्तर के सम्मेलन का आयोजन किया है, जिस दौरान बैंगलूरू में पहली बार हिमाचली धाम का तड़का लगाया गया, जिसमें कांगड़ा, मंडी, बिलासपुरी सहित चंबा का जायका लिया गया।

संस्था से जुड़े सदस्य युवक व युवतियां आईटी सेक्टर में बड़े पद पर कार्यरत हैं। 25 जून को हुए सम्मेलन के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने कई बड़े अहम निर्णय भी लिए हैं, जिन्हें जल्द कार्य कर पूरा कर लिया जाएगा। सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि कर्नाटका में अधिकतर समस्या जब कोई यहां पहली बार आता है तो भाषा के साथ-साथ अन्य कई तरह की समस्यांए आती हैं, क्योंकि यहाँ के ज्यादातर लोग साउथ व इंग्लिश में ही बात करते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि अपने प्रदेश का कोई अपना हो तो हिमाचल की यह संस्था आपके साथ हर पल मदद के लिए खड़ी हैं।

बैंगलोर में देवभूमि हिमाचल के काँगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा हलका के धारकंडी क्षेत्र के सबसे खूवसूरत गांब लाहड़ी निवासी सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य है कि देवभूमि हिमाचल से बैंगलोर में जॉब या फिर पढ़ाई करने के लिए आने वाले युवाओं के लिए हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं। शुरुआत में जब कोई किसी भी बाहरी राज्य में जाता है तो कई तरह की दिक्कतें आती है, उन्होंने बताया कि संस्था स्व जुड़े सभी सदस्यों ने प्रण लिया है कि जो दिक्कतें शुरुआती तौर पर उन्होंने झेली थी, ऐसी समस्याएं अब किसी और हिमाचलियों को नहीं आने देंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यहां पे हिमाचली कलाकारों को भी आमत्रिन्त कर मंच प्रदान किया जाएगा तथा उन्हें समान्नित भी किया जाएगा।
सोहन लाल ठाकुर 250 से अधिक ऊर्जावान युवा इस संस्था से जुड़े हैं। बर्तमान में सोहन लाल ठाकुर बैंगलोर में अपना हॉस्पिटैलिटी सर्विस इंडस्ट्री फुल केटरिंग का कारोबार चला रहे हैं और बैंगलोर में पिछले 10 सालों से अपने लक्ष्य में डटे हुए हैं। इसी तरह हिमाचली युवा आईटी सेक्टर व अन्य फील्ड में अपना कारोबार चलाकर इलाके के साथ राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *