आवाज़ ए हिमाचल
दाड़लाघाट। दाड़लाघाट थाना में फर्जी दस्तावेजों से ऋण जारी करने और फर्जी खाता खोलने पर जोगिंद्रा बैंक सेवड़ा चंडी शाखा के प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला दाड़लाघाट के तहत जोगिंद्रा बैंक की सेवड़ा चंडी शाखा का लगभग 13 वर्ष पुराना है। अर्की की अदालत के आदेशों के बाद मामला दर्ज हुआ है। बसंत लाल पुत्र राम सिंह निवासी गांव बहल (हनुमान बड़ोग) ने पुलिस में शिकायत की है कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक ने सेवड़ा चंडी शाखा में 17 फरवरी, 2010 को फर्जी दस्तावेज तैयार कर करीब 2 लाख रुपए का ऋण जारी किया था, जो अब ब्याज सहित 4 लाख 93 हजार रुपए की राशि बन गई है। इन्हें इसका पता तब चला, जब ऋणधारक ने ऋण की किस्त नहीं भरी और उसे बैंक ने नोटिस जारी कर दिया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे किसी भी ऋण की कभी आवश्यकता ही नहीं पड़ी और न ही आवेदक के साथ उसके पिता कभी भी ऋण लेने के लिए जेसीसी बैंक शाखा सेवरा चंडी गए। वर्ष 2010 में जब जेसीसी शाखा सेवरा चंडी द्वारा उपयुक्त ऋण स्वीकृत किया गया था, उस समय आवेदक नाबालिग था और आवेदक की आयु 17 वर्ष थी और आरबीआई के निर्देश के अनुसार नाबालिग का कोई खाता अभिभावकों की सहमति के बिना नहीं खोला जाता है और नाबालिग के पक्ष में कोई भी ऋण स्वीकृत नहीं किया जा सकता है। शिकायतकर्ता ने 21 मार्च, 2023 को एसपी सोलन को मामले की सूचना दी थी। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश पर दाड़लाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।