आवाज़ ए हिमाचल
22 सितम्बर । बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखनेे पर पैसे काटकर रोजाना करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। ऐसे ही मामला सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का सामने आया है। इस बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने वाले ग्राहकों से शुल्क के रूप में 170 करोड़ रुपए वसूले हैं। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के अनुसार बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक ने इस शुल्क के जरिए 286.24 करोड़ रुपए की राशि वसूलने का काम किया।
बैंक किसी वित्त वर्ष में इस तरह का शुल्क तिमाही आधार पर लगाता है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने तिमाही औसत शेष शुल्क के रूप में 35.46 करोड़ रुपए वसूले थे। बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने इस तरह का कोई शुल्क नहीं लगाया। वहीं तीसरी और चौथी तिमाही में बैंक ने इस प्रकार के शुल्क के रूप में क्रमशः 48.11 करोड़ रुपए और 86.11 करोड़ रुपए वसूले गए। इसके अलावा बैंक ने बीते वित्त वर्ष में एटीएम शुल्क में रूप में 74.28 करोड़ रुपए एकत्रित किए।