बैंक ऑफ बड़ौदा में 35 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

इंदौर। बैंक ऑफ बड़ौदा में 35 करोड़ के चेक फ्रॉड मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहां फेडरल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी चेक लगाकर 35 करोड़ की ठगी को अंजाम देने वाले थे पुलिस और आरोपियों की तलाश कर रही है।

मामला खजराना थाना क्षेत्र के स्टार चौराहे पर के एम दस्तूर प्राइवेट लिमिटेड के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में 35 करोड़ रुपए निकालने का प्रयास किया गया था। फर्जी चेक इस्तेमाल बैंक में किया गया था। जहां केएम दस्तूर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अतुल कुमार को जानकारी लगने के बाद थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। जहां पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया था।

पुलिस जांच में एग्रीमेंट जब्त किया है जिसमें के एम दस्तूर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बोकेम प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से निवेश के लिए 35 करोड़ का एग्रीमेंट कराया था। जहां सुनील जैन ने फर्जी कंपनी तैयार कर जमीन कराया था और फिर निवेश के नाम पर फर्जी चेक तैयार किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शमीम एहमद, अवधेन्द्र, जितेंद्र कुमार यादव, राम गोपाल, वही मुख्य आरोपी सुनील जैन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वही बैंक कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *