बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 शिक्षकों को सम्मानित करेगी राज्य सरकार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

शिमला । राज्य सरकार की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार उन शिक्षकों को सम्मानित करेगी जिन्होनें अपनी परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि स्कूल के विकास के लिए भी अहम योगदान दिया है । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
100 अंकों के आधार पर 51 आवेदनों में से 12 शिक्षकों का चयन किया गया है। तीन शिक्षकों को सरकार की गठित राज्य चयन कमेटी ने चुना है। बीते वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले सोलन के शिक्षक कमल किशोर को इस बार राज्य पुरस्कार मिलेगा। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजभवन शिमला में शाम 5:30 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।  जिला शिमला के हाजल प्राइमरी स्कूल की जेबीटी अनुराधा 81 अंकों के साथ चयनित 12 शिक्षकों में अव्वल रही हैं। कांगड़ा के प्राइमरी स्कूल भलाड़ के मुख्य अध्यापक संजीव कुमार 78 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

 

इन शिक्षकों को सम्मानित करेगी सरकार 
अच्छर लता जेबीटी कोटला बिलासपुर, मोहन लाल जेबीटी हमीरपुर पालविन कुलदीप सिंह प्रवक्ता हिंदी कांगड़ा, संजीव कुमार जीपीएस बल्ड़ जवाली कांगड़ा, चमन लाल कला अध्यापक गोहर मंडी, विनोद कुमार डीपीई भंगरोटूू मंडी, हरीश कुमार टीजीटी धरोटधार मंडी, प्रदीप कुमार टीजीटी रामपुर सोलन, कुमारी अनुराधा जेबीटी हजल शिमला, राय सिंह रावत लेक्चरर कुपवी शिमला, सतीश कुमार प्रिंसीपल घणाहटी स्कूल, निशी कांत टीजीटी मियूण सिरमौर, सुरिंद्र सिंह प्रिंसीपल सराहन सिरमौर, चमन लाल शास्त्री ऊना बासल, कमल किशोर प्रिंसीपल ऊना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *