आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी। ज्वालामुखी उपमंडल के ग्रामीणों ने एसडीएम अंकुश शर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है और समस्याओं के उचित समाधान की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्ष से बेसहारा पशु फसलों को खराब कर रहे हैं, जिससे आपूर्णीय क्षति पहुंच रही है। इस विषय को लेकर कई बार सरकार से भी बात की गई। लेकिन हर बार सरकार अश्वासन ही देती है कि गोशालाएं बनाई जा रही हैं, परंतु तीन सालों से कुछ भी नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा बेसहरा पशुओं की संख्या बहुत ज्यादा है। इसलिए उनके लिए गोशालाओं का निर्माण उचित समाधान नहीं है। प्रदेश में कई हेक्टेयर सरकारी भूमि व खुले जंगल हैं, यदि इनके चारों ओर बाड़बंदी करके इन पशुओं को वहां खुला छोड़ दिया जाए तो इनके लिए चारा व पानी कुदरती तौर पर उपलब्ध हो सकता है। केवल मात्र वर्षा व सर्दी से सुरक्षा के लिए वहां से कुछ दूरी पर शैड का निर्माण करवा दिया जाना चहिए।