आवाज ए हिमाचल
14 अप्रैल।बेसहारा पशुओं का सहारा बन चुके धर्मशाला के धीरज महाजन के कार्यों को अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी सराहा है।सरकार ने धीरज महाजन को राज्य स्तरीय “हिमाचल प्रेरणा स्त्रोत”पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।यह सम्मान धीरज को 15 अप्रैल को चंबा में होने जा रहे हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने हाथों से प्रदान करेंगे।धीरज महाजन इस सम्मान को लेने के लिए चंबा के लिए रवाना भी हो गए है।
सरकार ने उन्हें विशेष अतिथि का दर्जा दिया है।धीरज को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ इनाम स्वरूप राशि भी दी जाएगी।यहां बता दे कि धीरज महाजन क्रांति नाम से एक एनजीओ चलाते है।इस एनजीओ के माध्यम से वे बेसहारा पशुओं व जानवरों की मदद करते है।धीरज घायल पशुओं को उपचार देना,नालों,खाई में फंसे पशुओं को बाहर निकाल कर उनके लिए दवाओं का इंतजाम करते अक्सर दिख जाते है।वे लॉक डाउन के दौरान सड़कों में घूम रहे पशुओं,जानवरों, कुत्तों के लिए चारे के बंदोबस्त भी करते है।
धीरज को इससे पहले सरकार जिला स्तर पर 26 जनवरी व पिछले साल 15 अप्रैल को सम्मानित कर चुकी है।कई संस्थाएं भी उन्हें सम्मनित कर चुकी है तथा अब हिमाचल प्रदेश सरकार उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित करने जा रही है।