आवाज ए हिमाचल
शाहपुर, 20 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में राज्य व बाहरी राज्यों की नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां भाग ले रही हैं। जिसमें युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से सेलेक्ट किया जाएगा।
यह अप्रेंटिस मेला प्रदेश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के माध्यम से आगामी 21 अप्रैल 2022 को आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिग्री व डिप्लोमा होल्डर बेरोजगार युवाओं को मौका मिलेगा।
इस मेले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न व्यवसायों से संबंधित प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। इस दौरान राज्य व बाहरी राज्यों की 08 से 10 प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन करेंगी। आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी मुकेश कौशल ने बताया कि यह एक सुनहरा अवसर है जो इतने बड़े स्तर पर संस्थान में अप्रेंटिस मेला आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस अप्रेंटिस मेले में वे अभ्यर्थी जिन्होंने सरकारी व गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थान से एनसीवीटी और एससीवीटी में आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो साक्षात्कार का हिस्सा बन सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं, 12वीं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाएं लाने होंगे। सबसे अहम बात रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को अपना मोबाइल साथ लाना अनिवार्य होगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को इस अप्रेंटिस व रोजगार मेले में राज्य व बाहरी राज्यों की नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां भाग ले रही हैं। जिसमें प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा। इस मेले में अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन आईटीआई शाहपुर में सुबह 10ः00 बजे से करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी को अपना मोबाइल साथ लाना अनिवार्य होगा। उसके बाद विभिन्न व्यवसायों के अनुरूप अभ्यर्थी कंपनी में अपना इंटरव्यू दे सकेगा। अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।