आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला, 13 अगस्त। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला जिला कांगडा द्वारा बेरोजगार युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 30 दिन का कटिंग टेलरिंग के अवासीय प्रशिक्षण दिया गया।
मंगलवार को आवासीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पीएनबी के उपमंडल प्रमुख भरत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान धर्मशाला नियमित तौर पर बेरोजगारों के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करता है ताकि युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा तथा युवतियों को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए बैंकों से लोन दिलाने में भी मदद की जाती है। इस अवसर पर आरसेटी की निदेशक गरिमा ने बताया कि तीस दिन के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 33 महिलाओं को टेलरिंग और कटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। आने बाले दिनों में इस सस्थांन द्वारा निम्नलिखित कोर्स करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में भविष्य में दस दिवसीय खुम्ब उत्पादन, दस दिवसीय मधु मक्खी पालन तथा तीस दिवसीय कंप्यूटर टेली का भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक तिलक राज डोगरा, रमेश चंद डढवाल, सिलाई अध्यापिका मीना कुमारी उपस्थित थीं।