आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट हट चुका है। ऐसे में अब मौसम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि को जारी किया अलर्ट हट चुका है। प्रदेश में अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हैं। ऐसे में अब आने वाले कुछ दिनों तक बारिश व बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश में 12 मई तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी। सोमवार को मौसम विभाग की ओर से बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन इस दौरान शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ बना रहा। इससे लोगों को पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश व ओलावृष्टि के कारण काफी हद तक राहत मिली है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहे बारिश व बर्फबारी के कारण तापमान अभी भी सामान्य से कम चल रहा है।
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 12.2, सुंदरनगर में 12.4, भुंतर में 8.6, डलहौजी में 8.4, मनाली में 5.0, कल्पा में 5.0, धर्मशाला में 12.2, बिलासपुर में 17, केलांग में -0.7, चंबा में 12.2, डलहौजी में 6.3 और हमीरपुर में 15.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। हिमाचल में बेमौसमी बारिश के कारण कुल 109 करोड़ का नुकसान हुआ है। कृषि क्षेत्र को 40 करोड़ और बागबानी क्षेत्रों को 30 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन है। इसके अलावा जलशक्ति व लोक निर्माण विभाग को भी करोड़ों रुपए के नुकसान हुआ है।